बरगी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई: मादक पदार्थ तस्करी का पर्दाफाश


जबलपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगी थाना और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने 3.976 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 80,000 रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि 2 जनवरी, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगी बायपास एनएच-34 रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बरगी और क्राइम ब्रांच की टीम ने योजना बनाकर दबिश दी।

आरोपियों की गिरफ्तारी

मौके पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः राजेश भारद्वाज (62 वर्ष), निवासी गंगा टोला सांवरी, जिला सिवनी और आशीष सोनकर (42 वर्ष), निवासी शीतला माई, घमापुर बताए। तलाशी लेने पर उनके बैग से सैलों टेप से लिपटे चार पैकेट गांजा बरामद हुए। बरामद गांजे का कुल वजन 3.976 किलोग्राम निकला।


साक्ष्य और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने गांजे के साथ-साथ आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसका वितरण कहां होना था।


सफल ऑपरेशन में भूमिका

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में उपनिरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, प्रधान आरक्षक होमनलाल, आरक्षक विपुल और मिथलेश के साथ क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, अखिलेश पांडे और रूस्तम अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने