जबलपुर। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, संग्रहण और परिवहन पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग ने तिलवारा और बरगी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन बरामद किया।
नर्मदा किनारे अवैध शराब के गढ़ पर छापा
सहायक आबकारी आयुक्त श्री रविंद्र मानिकपुरी और कंट्रोल रूम प्रभारी श्री परमानंद कोरचे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम लम्हेटी और बरगी थाना अंतर्गत खिरहनी घाट में नर्मदा नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण और संग्रहण की गुप्त सूचना पर दबिश दी गई।
बरामदगी और अनुमानित मूल्य
कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से 60 लीटर हाथ भट्टी शराब और करीब 3650 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 37 लाख 4 हजार रुपये आंका गया है।
कानूनी कार्यवाही और मामले दर्ज
इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क और च के तहत कुल छह प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रवीण वरकडे, श्रीमती रूपाली जैन, आबकारी मुख्य आरक्षक और अन्य आरक्षकों की टीम मौजूद रही।
अवैध मदिरा पर प्रशासन सख्त
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार चलाने का निर्देश दिया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है, और इस पर लगाम लगाने के लिए कानून के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।