फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बन दो शिक्षकों पर धौंस, अचानक पहुंची पुलिस ने निकाली हेकड़ी



मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर लोगों को डराने और धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला पोरसा थाना क्षेत्र का है, जहां तीन व्यक्तियों ने फर्जी क्राइम ब्रांच का रूप धारण कर शिक्षकों को अपना निशाना बनाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी हेकड़ी निकाल दी।

शिक्षकों को बनाया निशाना

घटना पोरसा इलाके के कुकथरी शासकीय स्कूल की है। आरोपी, फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर, स्कूल पहुंचे और वहां कार्यरत शिक्षकों से उनकी अंकसूची और शिक्षा प्रमाण पत्र की जांच के लिए मांगी। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल (National Crime Intelligence Force) के लेटर पैड पर एक पत्र भेजा, जिसमें उन्हें मुरैना स्थित एक कार्यालय में बुलाया गया था। इस पत्र में गंभीरता का आभास देकर शिक्षकों को डरा-धमकाने की कोशिश की गई।

50 हजार रुपये की अवैध मांग

फर्जी टीम के सदस्यों ने शिक्षकों से न केवल उनके दस्तावेज मांगे, बल्कि 50 हजार रुपये की मांग भी कर डाली। अवैध वसूली और धमकाने की इस हरकत से परेशान शिक्षकों ने मामले की शिकायत पोरसा थाने में की। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी उन्हें विभिन्न तरह की धमकियां देकर रुपये वसूलने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस की सक्रियता से फर्जीवाड़े का भंडाफोड़

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और नामों का इस्तेमाल कर शिक्षकों को डराने की योजना बनाई थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने