सदर गैरिजन मैदान में मिला अधेड़ का संदिग्ध शव, पुलिस जुटी जांच में



जबलपुर। सोमवार सुबह कैंट थाना क्षेत्र के सदर गैरीसन ग्राउंड के बीचोंबीच एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया। जांच के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष के बीच है और वह केवल अंडरवियर में पाया गया, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मृतक की शिनाख्त और घटना की वजह जानने के प्रयास में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने