जबलपुर जिले के बरेला क्षेत्र में पुलिस ने संगठित जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में संगठित अपराधों, खासतौर पर जुआ और सट्टा, पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में 31 दिसंबर 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरेला के वार्ड नंबर 13 में सुरेश आर्मो के मकान के पास जुआ चल रहा है।
सूचना पर योजनाबद्ध कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने बरेला क्षेत्र में छापा मारा और मौके पर मौजूद 10 जुआरियों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से कुल 1,47,550 रुपये नगद और ताश के 52 पत्तों की दो गड्डियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार जुआरियों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. कृष्ण कुमार साहू और शैलेश झारिया - निवासी पड़वार
2. सुरेंद्र आर्मो और मजीद मंसूरी - निवासी वार्ड नंबर 13, बरेला
3. मोनू यादव - निवासी किसानी मोहल्ला, बरेला
4. जगदीश यादव - निवासी ग्राम उदयपुर, थाना बीजाडंडी, जिला मंडला
5. मेघराज डुमार - निवासी ग्राम नोनी करेली, थाना गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर
6. अमन बर्मन - निवासी बस स्टैंड, बरेला
7. राजकुमार पटेल - निवासी ग्राम बल्हवारा
8. नंदू साहू - निवासी वार्ड नंबर 12, बरेला
मामले में कार्रवाई
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस छापेमारी में थाना बरेला के प्रभारी श्री विजय कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी उप-निरीक्षक सतीश झारिया और पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, आरक्षक अम्बरीश, मनीष, शत्रुघ्न एवं उप-निरीक्षक के.पी. यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्रीय जनता ने सराहा है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प व्यक्त किया है।