चौकी बरगी नगर में लूटपाट के आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, छीने गए सामान बरामद

 


जबलपुर (2 जनवरी 2025): बरगी नगर थाना अंतर्गत चौकी बरगी नगर में लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज घटना के चारों आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में छीने गए चांदी के ब्रेसलेट, रियलमी कंपनी का मोबाइल और नकद ₹1200 बरामद किए।


घटना का विवरण:

1 जनवरी 2025 की रात, नितिन धौसेल (36), जो पेशे से ड्राइवर हैं, अपने जीजा राजू पिल्ले के साथ मारुति वैन (एमपी 20 बीए 8150) से बरगी नगर के बल्लू भाईजान के घर से बुकिंग पर चरगवां गए थे। लौटते वक्त रात करीब 1:20 बजे बल्लू भाईजान के घर के पास वैन रोकने पर चार शराबी युवकों ने उन्हें घेर लिया।

आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर नितिन पर हमला कर दिया। छुट्टू उर्फ दिलीप डेहरिया नाम के युवक ने नितिन के मुंह पर मुक्का मारा और उनके हाथ से चांदी का ब्रेसलेट छीन लिया। इसके बाद, चारों ने नितिन को वैन से बाहर खींचकर मारपीट की और उनकी शर्ट की जेब से मोबाइल फोन और ₹1200 नकद लूट लिए।

घटना के दौरान नितिन को चेहरे पर चोटें आईं। नितिन के विकलांग जीजा और बल्लू भाईजान के मौके पर पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

नितिन की शिकायत पर थाना बरगी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे और नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित की।

पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए प्रमुख आरोपी छुट्टू उर्फ दिलीप डेहरिया (22) निवासी प्रेमनगर, बरगी नगर को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों धरमू यादव (20), मयूर उर्फ टीटू उइके (24), और निहाल उर्फ केशव यादव (20) के साथ मिलकर लूट की बात कबूल की।

जप्त सामान और गिरफ्तारियां:

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से छीना गया मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ₹1200 नकद बरामद किया। चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका:

इस सफलता में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया, चौकी प्रभारी बरगी नगर उपनिरीक्षक सरिता पटैल, सहायक उपनिरीक्षक भैयालाल वर्मा, आरक्षक शेर सिंह, सतवन मरावी, मंगल कर्मा और राजेश बरकड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नागरिकों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से विश्वास बहाल:

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ित को न्याय दिलाया बल्कि स्थानीय नागरिकों के बीच सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी स्थापित किया है। पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर साबित किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाना उनकी प्राथमिकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने