गढ़ा पुलिस ने कुख्यात बदमाश गुल्लू सोनी को अवैध हथियारों के साथ दबोचा



जबलपुर। जबलपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में गढ़ा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात बदमाश तुषार उर्फ गुल्लू सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वारदात को अंजाम देने से पहले की, जब गुल्लू सोनी अवैध हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेडिकल क्षेत्र के बड़ा दादा ग्राउंड में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर मौजूद है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान तुषार उर्फ गुल्लू सोनी के रूप में हुई।

अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी पिस्टल और उसमें लोड दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार, गुल्लू सोनी गढ़ा थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी है। उस पर पहले से हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और मारपीट से जुड़े आठ गंभीर मामले दर्ज हैं।

पूछताछ से मिल सकती हैं अहम जानकारियां
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे अवैध हथियारों की तस्करी और अपराधियों के नेटवर्क से जुड़े नए खुलासे होने की संभावना है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गुल्लू सोनी ने यह हथियार कहां से प्राप्त किया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने