जबलपुर: जबलपुर में लोन दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी ने सैकड़ों ग्रामीणों को ठग लिया। "स्टार एंटरप्राइजेस" नामक इस कंपनी ने अपने शातिर तरीके से ग्रामीणों के आधार और पैन कार्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी ली और फिर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद, ग्रामीणों के पास बैंक से ईएमआई वसूलने के लिए फोन आने शुरू हो गए, जबकि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं था।
मामले की गंभीरता: घटना तब सामने आई जब पीड़ित ग्रामीण जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें कंपनी के अधिकारियों ने लोन देने का आश्वासन दिया था। परंतु, उनके खातों में एक भी रुपया जमा नहीं किया गया। इसके विपरीत, बैंक से हर महीने ₹4,000 की किस्त वसूलने के लिए कॉल आने लगे।
कंपनी का जाल: ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रसल चौक स्थित "स्टार एंटरप्राइजेस" के कार्यालय बुलाया गया था। यहां मसरूर आलम नामक व्यक्ति ने आधार और पैन कार्ड लेकर उनके सिविल स्कोर की जांच का बहाना बनाया। लोन की स्थिति पूछने पर "सर्वर डाउन" होने का हवाला देकर टालमटोल किया गया।
लोन नहीं, किस्त का दबाव: सितंबर में शुरू हुए इस प्रकरण में ग्रामीणों को ₹1 लाख लोन देने का वादा किया गया था। लेकिन दो महीने तक कोई धनराशि नहीं मिलने पर, बैंकों ने किस्त वसूलने के लिए फोन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जब कंपनी से संपर्क किया तो वहां न तो कोई कर्मचारी मिला और न ही कंपनी का बैनर।
पीड़ितों की व्यथा: महमा बरेला निवासी सपना झारिया ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, "हमने दो महीने तक किस्त भरी, लेकिन तीसरे महीने कंपनी गायब हो गई।" उन्होंने यह भी बताया कि स्टार एंटरप्राइजेस का कार्यालय एसबीआई बैंक के सामने था, लेकिन अब वहां कोई निशान तक नहीं है।
पुलिस से गुहार: ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।