जबलपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए 2 किलो 15 ग्राम गांजा कीमती लगभग ₹40,000 जप्त किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार की गई, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों, अवैध शराब और नशीले इंजेक्शनों के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया गया था।
घटना का विवरण:
दिनांक 07-01-25 की रात, क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने ग्रीन सिटी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। यह व्यक्ति पीठ पर पिट्ठू बैग लिए पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह लोधी (उम्र 31 वर्ष), निवासी कटरा बेलखेड़ा, थाना पाटन बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें पॉलीथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
गांजे का वजन 2 किलो 15 ग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹40,000 बताई गई। आरोपी के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गांजे की स्रोत और आपूर्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सफल अभियान में क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों का योगदान प्रशंसनीय रहा। उल्लेखनीय योगदान देने वालों में शामिल हैं:
सहायक उप निरीक्षक: ओम प्रकाश मिश्रा
प्रधान आरक्षक: ललन, अजय, प्रतीक, विनय सिंह
निरीक्षक: शैलेष मिश्रा (क्राइम ब्रांच)
सहायक उप निरीक्षक: नरेश पासी
प्रधान आरक्षक: राजेश पांडे, अखिलेश पांडे, रूस्तम अली
पुलिस की सतर्कता और प्रतिबद्धता:
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी एवं श्री प्रदीप शेण्डे के मार्गदर्शन में जबलपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई समाज में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।