जबलपुर में आग लगने से 12 कुत्तों की दर्दनाक मौत, डॉग लवर ने जताया साजिश का शक

 


मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई। संजीवनी नगर इलाके में एक सूने मकान में अचानक आग लग गई, जिससे मकान में बंद करीब 12 कुत्ते और कुछ पक्षियों की जलकर मौत हो गई। घटना में घर की पूरी गृहस्थी भी राख में तब्दील हो गई। इस हादसे ने डॉग लवर्स और स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, डॉग लवर और मकान की किराएदार काजल कुंडू ने इस घटना को महज दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए साजिश की आशंका जताई है।

घटना का विवरण

यह पूरी घटना संजीवनी नगर थाने के अंतर्गत हुई। काजल कुंडू, जो पेशे से कोचिंग टीचर हैं और कुछ समय पहले निजी स्कूलों में पढ़ाती थीं, रविवार की रात थोड़ी देर के लिए घर से बाहर गई थीं। इस दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब आग की लपटें देखीं, तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद सभी डॉग्स और पक्षी जलकर काल के गाल में समा चुके थे।

डॉग लवर का बयान

हादसे से आहत काजल कुंडू ने घटनास्थल पर पहुंचकर यह दावा किया कि आग लगने की कोई स्वाभाविक वजह नहीं थी। उनके अनुसार, “न तो घर में शॉर्ट सर्किट जैसी कोई समस्या थी, न ही वहां ऐसा कोई सामान था जिससे आग लगने का खतरा हो।” काजल का कहना है कि कुछ लोग उनके डॉग्स से नाखुश थे और उन्होंने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया हो सकता है।

संजीवनी नगर पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल संजीवनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं लग रही है, लेकिन सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मकान में आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने