मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में एक दामाद ने जादू-टोना के शक में अपनी बुजुर्ग बुआ सास की बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग घटना के पीछे की वजह जानकर हैरान हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगल पाव (35 वर्ष) निवासी पतेरा टोला बेलगांव को अपनी बुआ सास बूटी बाई (70 वर्ष) पर जादू-टोना करने का शक था। इसी अंधविश्वास के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बुआ सास की नृशंस हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को आरोपी ने पूरी क्रूरता के साथ अंजाम दिया।
आरोपी मंगल पाव ने पहले बुजुर्ग महिला का गला दबाया और फिर उन्हें पैरों से कुचल-कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने जब बूटी बाई को मृत अवस्था में देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने तुरंत एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी और आखिरकार 16 दिसंबर को आरोपी मंगल पाव को लोहसरा बिजुरी के नर्सरी जंगल से धर दबोचा गया।
क्या कहती है पुलिस?
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि,
"आरोपी मंगल पाव को अपनी बुआ सास पर जादू-टोना करने का शक था। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर यह भयावह वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302/24 और 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।
अंधविश्वास बना मौत की वजह
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया है कि ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास किस हद तक लोगों को क्रूर और हिंसक बना सकता है। बुजुर्ग बूटी बाई की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है।