एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार की ठगी, पुलिस जांच में जुटी



जबलपुर। शहर में एक और एटीएम ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक शातिर ने बीमार पति के साथ एटीएम से पैसे निकालने पहुंची महिला का कार्ड बदलकर 80 हजार रुपए से अधिक की रकम उड़ा ली। घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

बाबा बर्फानी ग्रीन सिटी के पास लखेरा मोहल्ला निवासी कुसुम सिंह अपने बीमार पति नरेंद्र सिंह राज गोंड के इलाज के लिए पैसे निकालने एसबीआई तुलराम चौक ब्रांच के एटीएम पहुंची थीं। नरेंद्र सिंह, जो पुरातत्व विभाग में चौकीदार हैं, बीते तीन-चार महीने से गंभीर रूप से बीमार हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

पीड़िता ने बताया कि जब उसने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया तो तकनीकी समस्या के कारण पैसे नहीं निकले। इस बीच, एटीएम के अंदर मौजूद एक अज्ञात युवक ने मदद का बहाना करते हुए उनका कार्ड ले लिया और कुछ देर बाद वापस कर दिया।

ठगी का अहसास ऐसे हुआ

एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर कुसुम सिंह अपने पति को लेकर मदनमहल के एक अन्य एटीएम गईं, लेकिन वहां भी पैसा निकालने में असफल रहीं। इसके बाद जब उन्होंने अपने पति के मोबाइल पर बैंक मैसेज देखा तो चौंक गईं। मोबाइल पर चार बार में 40 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली।

आशंका के बाद वह बैंक पहुंचीं और बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जांच में पता चला कि आरोपी ने कुल मिलाकर 81,713 रुपए निकाल लिए थे।

पुलिस ने क्या कहा?

विजयनगर थाना पुलिस ने कुसुम सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलने के बाद पीड़िता के खाते से बार-बार पैसे निकाले।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने