गेहूं-चावल से भरे दो ट्रकों की भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौत

 


कटनी, मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव के पास हुई।

रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि सुबह गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को देखा और तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। क्रेन मशीन की मदद से घटनास्थल पर फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उज्जैन से चावल और पथरिया से गेहूं ला रहे थे ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों और क्लीनरों के बयानों के अनुसार, चावल से भरा एक ट्रक उज्जैन से कटनी की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक पथरिया से गेहूं लेकर आ रहा था। बड़गांव के पास दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। चावल से भरे ट्रक के क्लीनर ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक केबिन में ही फंस गए।

दूसरे ट्रक के क्लीनर को फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया, “हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने