भीषण सड़क हादसा, बीएड छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

 


सलकनपुर मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, बीएड छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर सलकनपुर मंदिर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बीएड के छात्र बी. प्रवीण (24) की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त बसोरी इनावटी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए तीन दोस्त दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे, जब उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

हादसा: दर्शन के लिए निकले तीन दोस्तों की बाइक पर डंपर का कहर

सोमवार सुबह करीब 11 बजे तीनों दोस्त भोपाल से सलकनपुर मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। सलकनपुर पहुंचने से पहले उनकी बाइक को रेत से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठे बी. प्रवीण और बसोरी इनावटी डंपर के टायर की चपेट में आ गए। इस दौरान प्रवीण और बसोरी के पैर बुरी तरह कुचल गए, जबकि बाइक चला रहे धर्मेंद्र को मामूली चोटें आईं।

बी. प्रवीण की मौत, बसोरी की हालत गंभीर

घटना के बाद धर्मेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों गंभीर रूप से घायल दोस्तों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर किया गया। लेकिन भोपाल लाते समय रास्ते में बी. प्रवीण ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, बसोरी इनावटी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पृष्ठभूमि: हादसे में मारे गए और घायल युवकों की जानकारी

  • बी. प्रवीण: 24 वर्षीय प्रवीण अंडमान का रहने वाला था और भोपाल में पीजीबीटी कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा था। उसका परिवार मछली पकड़ने का काम करता है।
  • बसोरी इनावटी: सिवनी जिले के निवासी बसोरी भोपाल के बिट्स कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं।
  • धर्मेंद्र: छिंदवाड़ा निवासी धर्मेंद्र इस हादसे में बच गया और उसे मामूली चोटें आईं।

पुलिस की कार्रवाई और परिजनों का शोक

पुलिस ने हादसे में मारे गए बी. प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है। इस हादसे ने प्रवीण के परिवार और दोस्तों को गहरे शोक में डाल दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने