जबलपुर। नेशनल हाईवे के किसरोद टोल नाका के पास मंगलवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब नकाबपोश बदमाशों ने प्रदूषण जांच वैन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चंद मिनटों में वैन आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन का कोई अवशेष नहीं बचा। इस घटना से हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में टोल कर्मियों और पुलिस की मदद से बहाल किया गया।
घटना का विवरण: शहपुरा पुलिस के अनुसार, प्रदूषण जांच वैन (क्रमांक एमपी 20 बीए 6496) रोज की तरह किसरोद टोल नाके के पास खड़ी थी। वैन में कार्यरत कर्मचारी चाय पीने के लिए पास की दुकान पर गया हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और वैन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगाते ही बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए।
वैन में सीएनजी भरी होने के कारण आग ने कुछ ही सेकंड में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वैन कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।
आग से हुआ भारी नुकसान: वैन में आग लगने से लगभग चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। वैन के कर्मचारी ने बताया कि वाहन में प्रदूषण जांच के उपकरण और दस्तावेज मौजूद थे, जो पूरी तरह जल गए।
पुलिस ने शुरू की जांच: पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टोल नाका और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हाईवे पर जाम: घटना के दौरान आग की लपटें और धुआं हाईवे पर दूर तक दिखाई दे रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया। टोल नाका कर्मियों और पुलिस की मदद से जल्द ही जाम को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था: इस घटना ने हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। टोल नाके के पास लगे सीसीटीवी कैमरों और गश्त करने वाली टीमों की सक्रियता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।