जबलपुर: महिलाओं के गिरोह का आतंक, संगठित लूटपाट से परेशान स्थानीय लोग

जबलपुर शहर में महिलाओं का एक संगठित गिरोह इन दिनों आतंक का पर्याय बन चुका है। जींस और शर्ट पहनकर यह गिरोह पिछले दो दिनों से धनवंतरी नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है। यह महिलाएं राहगीरों को रोककर 10, 20, 50 या 100 रुपये की मांग करती हैं। खास बात यह है कि पैसे देने से इंकार करने पर ये महिलाएं जोर-जोर से शोर मचाने लगती हैं, जिससे लोग दबाव में आकर पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं।


शहर के कई इलाकों में सक्रिय गिरोह

स्थानीय निवासियों का कहना है कि 10-15 महिलाओं का यह गिरोह धनवंतरी नगर चौक और अन्य प्रमुख चौराहों के पास सक्रिय है। ये महिलाएं न केवल अच्छी पोशाक पहनकर आती हैं, बल्कि अपनी बातों से लोगों को भ्रमित भी करती हैं। इस गिरोह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं राहगीरों से जबरन पैसे मांगती हुई नजर आ रही हैं।

पैसे न देने पर गाली-गलौज और शोरगुल

धनवंतरी नगर में रहने वाले एक युवक ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि आज सुबह वह अंधमूक बाईपास से लौट रहा था, तभी इन महिलाओं ने उसे बीच सड़क पर रोक लिया और पैसे की मांग करने लगीं। युवक ने पैसे देने से मना किया तो महिलाओं ने गाली-गलौज शुरू कर दी और शोर मचाने लगीं।

पुलिस का नाम सुनते ही भाग खड़ा होता है गिरोह

स्थानीय लोगों के अनुसार, जब इन महिलाओं को पुलिस बुलाने की धमकी दी जाती है तो वे तुरंत वहां से भाग जाती हैं। एक युवक ने बताया कि जब उसने पुलिस को बुलाने की बात कही तो महिलाएं तुरंत फरार हो गईं। इस गिरोह की हरकतों से लोगों में खौफ और गुस्सा बढ़ रहा है।

मरीजों के परिजनों को भी बना रही हैं निशाना

इस गिरोह की पहुंच अब शहर के मेडिकल कॉलेज तक भी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाओं का यह गिरोह मेडिकल कॉलेज के भीतर भी सक्रिय है, जहां वे मरीजों के परिजनों को निशाना बनाकर उनसे पैसे वसूल रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी, वीडियो बना सबूत

घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने महिलाओं के इस कृत्य का वीडियो बना लिया है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस गिरोह पर लगाम लगाई जाएगी।

जबलपुर के नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में शांति बहाल हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने