जबलपुर। बिलहरी-तिलहरी मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और कैप्सूल का एक पहिया मौके पर ही निकल गया। बोलेरो सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैप्सूल ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 5038 बरेला की ओर जा रहा था, जबकि सामने से शराब ठेकेदार की बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 6206 आ रही थी। दोनों वाहनों की गति अत्यंत तेज थी, जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो से भिड़ गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि बोलेरो में सवार युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। तत्काल उसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, टक्कर के बाद कैप्सूल ट्रक का एक पहिया टूटकर दूर जा गिरा।
क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाएं: ट्रैफिक अव्यवस्था जिम्मेदार
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि बिलहरी-तिलहरी मार्ग पर वाहनों की अत्यधिक गति और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसी समस्या को लेकर सोमवार को ही एसपी को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें सड़क पर अतिक्रमण हटाने और वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने की मांग की गई थी। बावजूद इसके, देर रात यह बड़ा हादसा हो गया।
संजय ठाकुर ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित नहीं किया गया, तो और भी जानलेवा दुर्घटनाएं होंगी।
गत घटनाओं की याद दिलाता हादसा
यह हादसा बिलहरी-तिलहरी मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं की एक कड़ी मात्र है। 3 दिसंबर को इसी मार्ग पर बिलहरी निवासी दीपक पासी की बेटी ज्योति पासी की मौत हो गई थी। ज्योति सुबह करीब 9:30 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 7898 से तिलहरी जा रही थी, जब राजुल टाउनशिप के पास जबलपुर से मंडला की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 20 टीए 1189 ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई थी।
प्रशासन की अनदेखी और जनता की मांग
बिलहरी-तिलहरी मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं के पीछे प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों की उदासीनता मुख्य कारण हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अतिक्रमण से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
संजय ठाकुर और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि:
सड़क पर वाहनों की गति सीमा तय कर सख्ती से लागू की जाए।
अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।