जबलपुर। शहर के प्रतिष्ठित होटल शॉन एलिज़े में रात आयोजित एक भव्य शादी समारोह में उस वक्त कोहराम मच गया, जब जयमाला कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे के दौरान दूल्हा-दुल्हन को अपनी जान बचाने के लिए स्टेज से कूदकर भागना पड़ा। वहीं, मेहमानों और होटल कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
जश्न ने बदल दी रंगत
जयमाला के दौरान जश्न को और यादगार बनाने के लिए स्पार्कल्स जलाए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक चिंगारी सजावट में लगे कपड़ों और प्लास्टिक की सामग्री पर गिरी, जिससे आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार को तत्काल वहां से हटाया गया। दुल्हन का लहंगा और दूल्हे की शेरवानी थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन दोनों सुरक्षित बच निकले।
मेहमानों और कर्मचारियों की सतर्कता ने बचाई जानें
घटना के समय होटल में सैकड़ों मेहमान मौजूद थे। आग लगने के बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि, होटल स्टाफ और मेहमानों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। होटल प्रबंधन ने मौके पर अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शी रोहन तिवारी ने बताया, "अचानक आग की लपटें इतनी तेजी से फैलने लगीं कि हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। शुक्र है कि समय रहते आग बुझा ली गई।"
वायरल हुआ हादसे का वीडियो
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद किसी मेहमान ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जयमाला के दौरान स्टेज पर आग की लपटें उठती दिख रही हैं। दूल्हा-दुल्हन समेत मेहमानों को भागते हुए देखा जा सकता है। वहीं, कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। होटल स्टाफ और शादी के आयोजकों से पूछताछ की जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि आग बुझाने के लिए होटल में पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं।