शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर से फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस



शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र स्थित राउटोरा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव के एक छोटे से घर में एक बुजुर्ग दंपती और उनकी पड़ोसी महिला की निर्मम हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 75 वर्षीय सीताराम लोधी को साड़ी के फंदे से गला घोंटकर मारा गया था, जबकि उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। पड़ोसी महिला सूरज बाई (65) की भी गला दबाकर हत्या की गई।

घटना का खुलासा

पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी सीताराम और मुन्नी बाई के नाती सुरेन्द्र लोधी ने दी। सुरेन्द्र ने बताया कि उसके दादा के हाथ-पैर काम नहीं करते थे, इसलिए आत्महत्या की संभावना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है।

सुरेन्द्र के अनुसार, उनकी दादी के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर कई चोट के निशान थे, जिससे साफ होता है कि घटना से पहले संघर्ष हुआ था। हत्यारे ने सीताराम को फंदे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

लूटपाट का संदेह

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बुजुर्ग दंपती के जेवरात और पैसे चोरी कर लिए गए हैं। सीताराम और मुन्नी बाई गांव के बाहर एक छोटे से कमरे में अपनी दुकान चलाते थे, जहां उनके पास थोड़ी-बहुत नकदी और गहने रहते थे।

पड़ोसियों की गवाही

पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो सभी ने सीताराम और मुन्नी बाई के सरल स्वभाव की तारीफ की। पड़ोसियों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। उनकी आर्थिक स्थिति भी सामान्य थी और वे एक शांतिपूर्ण जीवन जीते थे।

जांच की प्रगति

घटनास्थल पर पुलिस ने गहन निरीक्षण किया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस हत्या के पीछे के संभावित कारणों की जांच कर रही है और सुराग जुटाने में लगी है।

शिवपुरी के एसपी ने घटना को बेहद गंभीर मानते हुए कहा है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

गांव में दहशत का माहौल

इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव के लोग भय और चिंता में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों को जल्द पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने