भोपाल: ऐशबाग में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, एएसआई ने पत्नी और साली की हत्या कर फरार
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी विनीता मरावी और साली की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, आरोपी योगेश मरावी मंडला जिले में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात है। उसका अपनी पत्नी विनीता के साथ पिछले 5-6 साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी कारण विनीता अपनी बहन के साथ ऐशबाग क्षेत्र में प्रभात चौराहे के पास किराए के फ्लैट में रह रही थी।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे विनीता के यहां काम करने वाली महिला फ्लैट पर पहुंची। उसने दरवाजे की घंटी बजाई, जिसे विनीता ने खोला। उसी समय योगेश हाथ में एक थैला लेकर वहां आया और नौकरानी को धक्का देकर फ्लैट में घुस गया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
कुछ देर बाद फ्लैट से चीख-पुकार और "बचाओ-बचाओ" की आवाजें आने लगीं। थोड़ी देर बाद योगेश ने फ्लैट का दरवाजा खोला, उसे बाहर से लॉक किया और चाबी नौकरानी को देते हुए तेजी से वहां से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
नौकरानी ने तुरंत घटना की सूचना विनीता के परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो फ्लैट के अंदर दो महिलाओं के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। फर्श पर चारों ओर खून फैला हुआ था।
घटनास्थल पर डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि योगेश ने अपनी पत्नी विनीता पर चाकू से छह से अधिक वार किए। विनीता की चीख सुनकर पास में सो रही बहन की नींद खुली, जिसके बाद आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। साली के शरीर पर भी चाकू के कई वार के निशान पाए गए हैं।
हत्या का कारण और आरोपी की तलाश
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी योगेश थैला लेकर फ्लैट में जाते हुए दिखा। पुलिस का मानना है कि थैले में उसने चाकू छिपाकर रखा था, जिसे हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी और परिजनों के बयान के बाद ही हत्या का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच के अनुसार, योगेश और विनीता के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव था। विनीता अपने पति से अलग रहकर अपनी बहन के साथ जीवन व्यतीत कर रही थी। पुलिस को संदेह है कि इसी तनाव के कारण योगेश ने यह भयानक कदम उठाया।
पुलिस का बयान
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा, "मौके पर मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। हमने घटना की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस दोहरे हत्याकांड की असली वजह सामने आएगी।"
वर्तमान स्थिति
फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।