जबलपुर: जबलपुर का कुख्यात बदमाश आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 1 नवंबर को दिनेश झारिया की हत्या के बाद से फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिब्बू मदन महल पहाड़ी पर छिपा हुआ है।
गढ़ा थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शिब्बू पहाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान सूपाताल छुई खदान का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शिब्बू पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत भी कार्रवाई की है।
गढ़ा थाना क्षेत्र में, 1 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते गढ़ा निवासी दिनेश झारिया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शिब्बू ने अपने साथियों निहाल केवट, राधे, अज्जू और बुच्ची के साथ मिलकर चाकू से वार किया था। गढ़ा थाना पुलिस ने शिब्बू के सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शिब्बू तब से फरार था।