रेवांचल टाइम्स - मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में भय मुक्त अपराध किये जा रहें है और आज दूसरे जिले के अपराधी इस जिले में आकर अपराध को अंजाम दे रहें है क्योंकि इस जिले में जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे है चाहे वह पुलिस प्रशासन हो या आबकारी विभाग या फिर अन्य विभाग सब के सब अपनी अपनी जेब का के लिये सोच समझ कर शांति से अपराधियों को उन्हें अभयदान दे रखे हुए हैं जिस कारण से आज ऐसा कोई अपराध नहीं जो इस जिले से अछूता न रह गया हो।
वही इस जिले में पदस्थ आबकारी विभाग में खाखी वर्दी और शराब माफियो की अच्छी खासी यार बनी है, जहाँ एक तरफ पगार तो सरकार से ले रहे और गुण अबैध कारोबारियों के गा रहे हैं, आबकारी विभाग और खाखी सरकार नाम को मट्टी पलीत करके ही मानेगी इस बात की जन चर्चा का विषय लोगों में बना हुआ की आबकारी खाखी के रहमो करम से शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में जबलपुर से मंडला शराब का दोहन किया जा रहा है खैर मनो की बीजाडांडी की खाखी की मुस्तैदी ने शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है नहीं तो यह भी ठिकाने लग जाता !बीजाडांडी खाखी ने शराब माफियो को ललकारा है !वही आबकारी खाखी सरकार से मिलने वाली पगार महीने होने के दिन गिन रहे है थाना बीजाडांडी पुलिस ने शराब का परिवहन करते हुये दो शातिर शराब माफिया को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से 110 पेटी बिलायती अंग्रेजी शराब सहित एक पिक अप वाहन को किया जप्त, अन्य फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला महोदय श्री रजत सकलेचा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी मे आज दिनांक 28/11/2024 को टीम गठित कर अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी 01. इलेश चौहान पिता दिलीप चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी फुलवाडी थाना कोतवाली जिला मंडला 02. अज्जू बैरागी पिता बृजेश राज बैरागी उम्र 16 वर्ष निवासी फुलवाडी थाना कोतवाली जिला मंडला के कब्जे घटना में प्रयुक्त आरोपित पिक अप वाहन जिसमें पीले रंग की तिरपाल बंधी हुई है की कीमती करीबन 15,00,000 रूपये। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब जिनियस व्हीस्की की 24 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब कुल मात्रा 216 लीटर कीमती करीबन 1,60,000 रूपये, एम.डी. रम के 26 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल. शराब कुल 234 लीटर कुल कीमती करीबन 1,80,000 रूपये, हंटर वियर की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बाटल प्रत्येक 650 ग्राम कुल 24 लीटर कुल कीमती 8000 रूपये, जिनियस रम के 02 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर में 180 एम.एल. कुल 18 लीटर शराब कुल कीमती 13,000 रूपये, ओल्ड मोंक अंग्रेजी शराब की 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर मे 180 एम.एल. कुल शराब 27 लीटर कुल कीमती 21,000 रूपये, एम.डी. व्हीस्की की 03 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एम.एल. कुल शराब 27 लीटर जुमला कीमती 31,000 रूपये, गोवा व्हीस्की शराब की 46 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल कीमती 3,00,000 रूपये, प्लेन शराब के 03 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल 27 लीटर कुल कीमती 15,000 रूपये, अंग्रेजी शराब की कुल 110 पेटी कीमती 7,28,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 22,28,000 रूपये की मशरूका की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया तथा आरोपी संजय दौहरे उर्फ रेड मौके से फरार हो गया। उक्त तीनों आरोपीयों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।
वही थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उनि. पंकज विश्वकर्मा, सउनि. हरिओम शुक्ला, प्र.आर.374 चैनसिंह, प्र. आर. 64 रविन्द्र मरावी, आर. 214 रोहित सिंगरौर, आर.628 नीरज बाकले, आर.248 जयसिंह मरावी, आर.626 हेमराज, एफ. आर. व्ही. वाहन चालक विरेन्द्र उइके, उत्तम साहू की विशेष भूमिका रही ।
अब सोचने वाली बात यह कि आखिर अबैध कारोबारियों में खाखी का भय क्यों नज़र नहीं आ रहे और ये अबैध कारोबारी भय मुक्त अबैध कार्यो को अंजाम दे रहें हैं ये सब आखिरकार क्यों ?