एक हजार रुपये में दे रहे रसोई गैस सिलेण्डर संबंधित विभाग के सांठ-गांठ से चल रहा अवैध कारोबार, नागरिक नाराज


रेवांचल टाईम्स - मण्डला यूं तो मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में कई तरह की गड़बडिय़ां हो रही हैं, लेकिन जो इस समय गड़बडिय़ां हो रही है उसको लेकर नागरिकों में आक्रोश है। इस समय चर्चा चल रही है कि मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में रसोई गैस का सिलेण्डर ब्लैक में मंहगी कीमत पर मिल रही है। इस तरह की चर्चा मध्यप्रदेश की मण्डला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम डिठौरी व सालीवाड़ा की मिल रही है। यहां पर किराना दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से रसोई गैस का सिलेण्डर मंहगी कीमत पर दिया जा रहा है। यहां के कई नागरिकों ने बताया है कि अधिकांश किराना दुकानों में रसोई गैस का सिलेण्डर एक हजार रुपये में दिया जा रहा है। एचपी गैस और भारत गैस की रसोई गैस सिलेण्डर किराना दुकानदारों द्वारा ब्लैक में एक हजार रुपये में दिया जा रहा है और संबंधित विभाग मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। जनचर्चा चल रही है कि संबंधित विभाग की सांठ-गांठ से यहां पर रसोई गैस का अवैध कारोबार किया जा रहा है। आकस्मिक जांच पड़ताल किया जाये और तत्काल अवैध कारोबार उक्त ग्रामों सहित मध्यप्रदेश के मण्डला जिले सभी ग्रामों में बंद किया जाये जहां जहां इस तरह की कालीकरतूत की जा रही है ऐंसी जनापेक्षा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने