रेवांचल टाईम्स - मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह के सरकारी कार्यक्रम व अभियान संचालित किया जा रहे हैं लेकिन इन सभी कार्यक्रमों व अभियान से नागरिकों का भला नहीं हो पा रहा है सरकारी कार्यक्रमों व अभियानों को हकीकत के धरातल में सही तरीके से क्रियान्वित करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा इस जिले में सही प्रयास नहीं किया जा रहे हैं सभी को ज्ञात है कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई कार्यक्रम को फ्लॉप करके रख दिया गया है इसी तरह राजस्व महा अभियान की दुर्गति कर दी गई है इस अभियान के अंतर्गत राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान मंडला जिले में नहीं हो रहा है यह सभी को ज्ञात है कि इस जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है इस आशय की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है इसके बावजूद शासन प्रशासन का रवैया अंधा जैसा हो गया है सब कुछ जानते हुए भी सभी राजस्व कार्यालय को सक्रिय नहीं किया जा रहा है देखा यह जा रहा है कि राजस्व कार्यालय में ही राजस्व अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं निर्धारित समय अनुसार कार्यालय में मौजूद नहीं रह रहे हैं गांव-गांव में राजस्व संबंधी समस्याएं मौजूद हैं प्रत्येक किसानों के अनुसार समस्याओं का निराकरण करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है राजस्व महा अभियान कहां पर संचालित हो रहा है इस अभियान के अंतर्गत कौन-कौन से काम कराए जा रहे हैं उन सभी को सार्वजनिक करने में भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है राजस्व महा अभियान के अंतर्गत राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण कब होगा लोग जानना चाह रहे हैं राजस्व कार्यालय नैनपुर में एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदार राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं यह समय पर कार्यालय में मौजूद भी नहीं रहते हैं जब देखो तब एसडीएम यहां से गायब रहते हैं तहसीलदार और नायब तहसीलदार का रवैया भी यहां पर सही नहीं है इनको निलंबित करने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन इन्हें निलंबित नहीं किया जा रहा है नागरिक चाह रहे हैं कि इन तीनों को यहां से निलंबित करके दूसरी जगह पदस्थ
किया जाए क्योंकि उनकी उपस्थिति से राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है सही तरीके से प्रकरणों की सुनवाई भी नहीं की जा रही है बेहद गोलमाल इनके द्वारा किया जा रहा है और शासन प्रशासन के अधिकारी इन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जिसकी वजह से नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है यहां के पटवारी और राजस्व निरीक्षक मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं लगातार अप डाउन कर रहे हैं और अप डाउन करने में ही समय खराब करके लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं यह सभी को ज्ञात हो गया है कि राजस्व महा अभियान इस जिले में सफल नहीं हो पा रहा है उन तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो इस अभियान को असफल करने का प्रयास कर रहे हैं कलेक्टर राजस्व कार्यालय के राजस्व अधिकारियों को सक्रिय क्यों नहीं कर पा रहे हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है नागरिकों की मांग है कि तत्काल सभी राजस्व कार्यालय खासकर तहसील नैनपुर के सभी राजस्व कार्यायलयों को बेहद सक्रिय किया जाए और सभी ग्रामों में राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सही प्रयास किए जाएं ऐसी जन अपेक्षा है।