रेवांचल टाईम्स - मण्डला, जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली बंद नहीं हो पा रही है। मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में पीएम आवास योजनांतर्गत भारी गड़बड़ी हो रही है। लगातार इस आशय की खबर प्रकाशित हो रही है इसके बावजूद भी किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। जहां देखों वहां गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई परिणामकारी कार्यवाही नहीं की जा रही है इसी वजह से पीएम आवास योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार किये जाने की चर्चा चरम पर पहुंच गई है। मध्यप्रदेश के मण्डला जिलेे की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में संबंधित अधिकारियों की सांठ-गांठ से पूर्व में गड़बड़ी की गई ओर वर्तमान में गड़बड़ी की जा रही है। इस आशय की शिकायत जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर को की गई थी कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश दिए गये थे जिसे दबा दिया गया है। जांच तो की गई थी और जांच में शिकायत सही भी पाई गई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि शिकायत की जांच को दोषियों को बचाने के लिए दबा दिया गया है। जांच के बाद परिणामकारी कार्यवाही नहीं की जा रही है। ब्लॉक समन्वयक गणेश साहू एवं रोजगार सहायक को बचाया जा रहा है। जनापेक्षा है कि इन दोनों को निलंबित किया जाये और यहां जो गड़बड़ी की गई है उन सभी गड़बड़ी करने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये। बताया जा रहा है कि यहां पर अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया और सूची में नाम ऊपर नीचे किया गया है और पात्रों के नाम पूर्व में काटा गया है जिनका पुन: नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। पुन: नाम जोडऩे की कार्यवाही शीघ्र की जावे ऐसी जनापेक्षा है।