वार्ड मेम्बर बना ठेकेदार लगा रहा बिना जी एस टी के धड़ाधड़ बिल
रेवांचल टाइम्स - मंडला, जिले की जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जा रहा और सभी ग्रामीणों को उनकी मुलभूत सुविधाएं भी मिल रही है और जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि हो या सरकारी कर्मचारी सब पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे है और घुघरी की ग्राम पंचायतें तो नम्बर एक के विकास कार्य किये जा रहे है। वावजूद इसके इनकी शिकायत हो रही है और जांच भी हो रही है।
वही घुघरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत और भ्रष्टाचार ग़बन घोटालों का पुराना नाता है इसी के चलते मुख्यकार्यपालन अधिकारी से लेकर सरपंच सचिव तक सलाखों की हवा खा चुके है इसके बावजूद न जनपद स्तर के अधिकारियों में सुधार हो रहा और न ही सरपंच सचिब, रोजगार सहायक ओर न ही उपयंत्री पर सब के सब दिन दुगनी रात चौगुनी तरक़्क़ी करने में लगे हुए है और धड़ल्ले से फर्जीबाड़ा करने में पीछे नजर नही आ रहे है।
वही ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार करना सरपंच सचिव रोजगार और उपयंत्री के लिए आम बात हो गई है आज गॉव गॉव में विकास की गंगा बह रही है विकास कार्य तेजी से चल रहा है पर विकास किसका हो रहा है ये बात किसी से छुपी नही है। ग्रामीण अंचलों में निवासरत जनता को मुलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है सरकार से मिलने वाला धन सरपंच सचिव रोजगार और उपयंत्री से लेकर जनपद में बैठे जिम्मेदारो ने लूट मचा रखा है शिकायत तो ग्रामीण करते है पर शिकायत के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति और कागजों का पेट भर कर जांच बन्द कर दी जाती हैं, वही सूत्रों की माने तो घुघरी में कुछ माह में ही कई ग्राम पंचायतों की शिकायत हो चुकी है औऱ उनकी जांच भी की जा चुकी पर कार्यवाही के नाम पर शुन्य है इन्हें किसी का डर नही है ये भय मुक्त अपनी मर्जी के मालिक है इन्हें पता है ऐसी शिकायत तो होती रहती है शिकायत में कुछ नही होता सब ले दे कर रफा दफा कर दिया जाता है, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा कुछ रुपये की रिकवरी पेपर बाजी होगी बस इसके बाद सब यथावत चलता रहेगा सरपंच सचिव इसी तिकड़म में लगे रहते है कि कहाँ का काला कबरा कर सरकारी धन को अपनी जेब में भर ले।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी ही शिकायत ग्राम पंचायत कुंटी ददरगॉव विकास खण्ड घुघरी के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर कलेक्टर को शिकायत की है जिसमे दर्जनों ग्रामवासियों के हस्ताक्षर है जिसमे कुंटी ददरगॉव के वार्ड नंबर 12 के पंच राजेश खैरवार जो चुनाव जीत कर पंच पद पर है, और दूसरी और वह अपनी ही पंचायत में ठेकेदारी करते हुए मटेरियल के सप्लायर बने हुए है और धड़ाधड़ पंचायत में राजेश ट्रेडर्स रहंगी सलवाह जिला मंडला के नाम ईट रेत गिट्टी मुर्रम फाड़ी सीमेंट बोल्डर लोहा एवं बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के नाम पर धड़ा धड़ बिल लगा रहे है जबकि इनकी कही पर भी कोई दुकान न ही घुघरी मुख्यालय में है और न ही ग्राम पंचायत के आसपास नज़र आ रही वह दुकान केवल पर बिलों में संचालित हो रही है और जो बिल जी एस टी के लगाए गए है उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है, फिर भी दनादन बिल काटकर लगा रहे है और भुगतान भी हो रहा हैं, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाये है कि ग्राम पंचायत के पंच द्वारा अपने ट्रेक्टर से ढुलाई और बोलेरो के नाम पर बिल एवं स्वयं की दुकान निर्माण कार्यों के फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है जो कि पंचायतीराज अधिनियम की खुली अवहेलना की जा रही है और जिम्मदारों ने गन्धारी की तरह अपनी आँखों मे पट्टी बांध ली है और गांधी जी के तीन बंदरों की तरह गूंगे बहरे भी बन चुके है।
ग्राम पंचायतों जो बिल लगे हुए है जिनका विवरण इस प्रकार है
राजेश ट्रेडर्स बिल क्रमांक 62 दिनांक 18/10/24 पचहत्तर हजार रुपये बिल क्रमांक 55 दिनांक 16/6/23 गिट्टी रेत पचास हजार रुपए बिल क्रमांक 53 दिनांक 15/6/23 एक लाख रुपए डूरा गार्ड सीमेंट के नाम पर बिल क्रमांक 48 दिनांक 2/9/23 नाडेप निर्माण पांच नग सेट छप्पन हजार का भुगतान बिल क्रमांक 60 दिनांक 24/8/24 नाडेप निर्माण बीस हजार का भुगतान बिल क्रमांक 59 नाडेप निर्माण दिनांक 4/1/24 पैतालीस हजार का भुगतान बिल क्रमांक 57 रेत सीमेंट दिनाक अंकित नही है जिसका बिल चालीस हजार का भुगतान हो गया है पर जिम्मेदारो को इस हुए भ्र्ष्टाचार से कोई लेना देना नही है शिकायत हुई है जांच अधिकारी के द्वारा जांच तो की जाएगी पर खानापूर्ति कर कागजो का पेट भर दिया जायेगा औऱ ऐसे भ्रस्ट जनप्रतिनिधियों को अभयदान दे दिया जायेगा जिससे जनता के लिए सरकार से मिला धन पर लुटपाट कर सके और अपनी तिजोरी भर सकें।
क्या कहते है जिम्मेदार...
इस तरह के बिल तो पूरे घुघरी ब्लॉक ही नही पूरे जिले में लग रहे है सभी जगहों पर सरपंच पंच मेंबर सचिब और भी अन्य जनप्रतिनिधियों के बिल पंचायत लग रहे है औऱ काम करते है तो भुगतान किया जाता है।
शेख असलम
सचिव कुंटी ददरगॉव घुघरी
मुझे जी एस टी समाप्त हो गई है की जानकारी नही थी पंच के द्वारा मेरे ऊपर दबाव डालकर काम करवा रहा है, पंचायत साहब का फोन आया था कल या परसो में कह रहे थे कि हम जांच करने आ रहे है। देखते है कि आगे क्या होता हैं।
कल्याण सिंह कुलेश सरपंच
ग्राम पंचायत कुंटी ददरगॉव घुघरी
राजेश खैरवार पंच ने फर्जी जी एस टी लगाकर राशि आहरण कर रहा है कई जगह पर निर्माण कार्य अधूरा है और भुगतान हो गया है, इस कार्य की जांच होनी चाहिए पर करेगा कौन।
राम चरण पट्टा
पूर्व सरपंच पति