रंगमंच का निर्माण होने से क्षेत्र की कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा- मंत्री संपतिया उइके
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि सूर्यकुंड मंदिर के निकट रंगमंच का निर्माण होने से सांस्कृतिक गतिविधियों और धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे इस क्षेत्र की कला और संस्कृति का विस्तार होगा। मंत्री संपतिया उइके मंगलवार को ग्राम सकवाह, जनपद पंचायत मंडला में रंगमंच के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर उनका फूलगुच्छ एवं कलश यात्रा से स्वागत किया गया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रंगमंच का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध किए जा हैं। पहले गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान में रहना एक सपने के समान था, जिसे प्रधानमंत्री ने साकार कर दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा भारत देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान बनाए जाएंगे।साथ ही हमारी सरकार गरीबों का कल्याण करने के लिए लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार की अधिकांश योजनाएं गरीबों के उत्थान करने के लिए संचालित है। मंत्री उइके ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बतलाया कि अब 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि गांव-गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इससे आवागमन सुविधा बेहतर बनेगी। साथ ही प्रदेश शासन की अधिकांश योजनाएं हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए संचालित हैं। इन योजनाओं से ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।