शादी समारोह का बचा खाना खाकर पशु की मौत




शिक्षा का मंदिर बना मैरिज गार्डन


दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां बिछिया ब्लॉक के अंजनिया में शादी ब्याह में बचे अपशिष्ट खाने को खुले में फेंका जा रहा है l जिसमें फ्रूट प्वाइजनिंग भोजन को खुला में पड़ा देखे पशु- मवेशी खाने को दौड़ रहे है और इससे वे बीमार पड़ रहे हैं तो कहीं उनकी मौत हो जा रही है पर स्थानीय प्रशासन इसके लिए कोई कारगार कदम नहीं उठा पा रही है उक्त क्रम में ताजा मामला अंजनिया के आदर्श माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है जहां परिसर पर  लोगों के द्वारा शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है लेकिन दूषित भोजन को किसी गड्ढे में या रहवासी इलाके से दूर डिस्पोज करने की बजाय उसे परिसर के आस पास ही फेक दिया जाता है इस कारण से कई प्रकार की बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है पर जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं 

 प्रबंधक की लापरवाही का खमियाजा,भुगत रहे मूकबाधिर जानवर

प्रबंधन द्वारा शिक्षा के मंदिर को शादी मैरिज हॉल के लिए दिया तो जा रहा है लेकिन बचे दूषित खानें को किसी रहवासी इलाके से दूर डिस्पोज करने की जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है  इससे स्थानीय ग्रामीण रोष में है और प्रशासन से प्रबंधक को नियम फॉलो करा ने की मांग की है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे

 बछड़े की हुई मौत

 स्थानीय निवासी वीरेंद्र पटेल के बछड़े की यही परिसर पर शादी ब्याह का बचा खाना को खाकर मौत हो गई दरअसल 2 दिन पहले यहां शादी समारोह का आयोजन था जिसका दूषित खाना खुले में फेंक दिया गया था पशुओं नें इसे खा लिया और बीमार पड़ गया देखते ही देखते बछड़े की गुरुवार को मौत हो गई इसकी जानकारी पशु मालिक द्वारा स्कूल प्रबंधन को भी दी गई  ताकि उनको गलती का अहसास हो सके और भविष्य में आगे ऐसी कोई घटना ना घटे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने