मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने नो मामलों को लिया अपने संज्ञान में माँगा जवाब…

 



रेवांचल टाईम्स - भोपाल, बुधवार 27 नवम्‍बर, 2024'' नौ मामलों में संज्ञान ''

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्‍यक्ष ¼कार्यवाहक½ श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य श्री राजीव कुमार टण्‍डन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्‍टया मानव अधिकार उल्लंघन के '' नौ मामलों में '' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 1 मामला मण्डला जिले का हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।


मण्डला -जिले के 1 मामला जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान  मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।


मकान मालिक ने किरायेदार की बेटी से की छेड़खानी


मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी थानाक्षेत्र में एक मकान मालिक द्वारा अपने ही किरायेदार की बेटी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित युवती की मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने थाने के चक्कर काट रही है। बीजाडांडी थाने से न्याय ना मिलने के बाद पीड़ित युवती की मांग मंडला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। जहां जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई। बताया गया कि एक 20 वर्षीय युवती स्वयं के साथ हुई छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने अपने परिजनों के साथ बीजाडांडी थाने गई, लेकिन बीजाडांडी पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। यह भी बताया गया कि बीजाडांडी थाना प्रभारी ने हम लोगो को कहां कि तुम लोग तीन वर्ष से यहां नहीं रह रहे हो, पीड़िता की मां को खराब औरत होने का आरोप लगाया गया है। बीजाडांडी पुलिस द्वारा शिकायत की जांच ना कर शिकायत पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने