स्कूली बच्चों से खेत में धान की रोपाई करा रहा था शिक्षक



मध्य प्रदेश सरकार नौनिहालों की पढ़ाई-लिखाई पर करोड़ों रुपए खर्च कर योजनाएं चला रही है। सरकारी स्कूलों में सुविधा मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन हकीकत धरातल पर उतरने से जाहिर हो जाती है। इन सब कोशिशों के बीच प्रदेश में शिक्षा के मंदिर को दागदार करने का वीडियो सामने आया है।

सतना जिले के रामपुर बाघेलान विकासखंड स्थित एक प्राथमिक पाठशाला में जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए थी, उनसे धान की रोपाई कराई जा रही है।

वीडियो ने आलाधिकारियों में मचा दिया हड़कंप
गौरतलब है कि जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देश के भविष्य (स्कूली छात्र) मजदूरों की तरह दिखाई दे रहे हैं। उनसे स्कूल में धान रोपाई करवाई जा रही हैं। देखते ही देखते इस वीडियो ने जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने