भोपाल: एमपी नगर क्षेत्र में प्रगति चौक स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप का नापतौल विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। यहां सभी मशीनों से पेट्रोल की सप्लाई सही पाई गई लेकिन एक मशीन खराब पाई गई जिसके चलते विभाग ने एक मशीन को सील कर दिया है। जबकि अन्य मशीनों से पेट्रोल की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी: नापतौल विभाग के अधिकारी राजेश पिल्लई ने बताया कि एमपी नगर स्थित भोपाल सिटी पेट्रोल पंप (पुराने प्रगति पेट्रोल पंप के स्थान पर) का निरीक्षण किया गया। यहां कुल 18 नोजल से पेट्रोल की डिलीवरी सही थी लेकिन एक मशीन बिना अनुमति के प्रीसेट मोड में डाल दी गई थी। इससे पेट्रोल उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण के दौरान मशीन अमानक पाई गई। इसे इससे सील कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोल पंप मैनेजर को नोटिस दिया जा रहा है. यदि समय पर उचित जवाब नहीं दिया गया तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ग्राहक ने पेट्रोल नापने को कहा तो कर्मचारियों ने उसे घेर लिया: शिवाजी नगर निवासी बालेंद्र सिंह कुशवाह गुरुवार रात 9 बजे अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए भोपाल सिटी पेट्रोल पंप (पुराने प्रगति पेट्रोल पंप के स्थान पर संचालित) पहुंचे। कर्मचारी ने जीरो दिखाए बिना ही पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। साथ ही पेट्रोल के पैसे भी ले लिये. बालेंद्र सिंह ने पेट्रोल नापने को कहा तो पंप पर कार्यरत एक दर्जन कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया। इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई। शिकायत मिलने पर रात में ही जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पंप को बंद करा दिया.