दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट- जुन्नारदेव के ग्राम मोहरिया में बुधवार सुबह विवाद के दौरान दामाद ने अपने ससुर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पिछले २५ साल से अपने ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। टीआई राकेश बघेल ने बताया कि ढालापठार खमराकलां निवासी ४६ वर्षीय असनलाल पिता गजनलाल परतेती शादी के बाद से अपने ससुराल ग्राम माहेरिया में घर जमाई बनकर रह रहा था। ससुर निवासी ७० वर्षीय विस्तलाल पिता लल्लू धूर्वे शराब पीता था। वह अक्सर दामाद व परिजनों से गाली-गलौच करता था। बुधवार सुबह भी उनके बीच विवाद हुआ और दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से घायल बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी असनलाल के खिलाफ बीएनएस की धारा १०३ (१) के तहत मामला दर्ज किया है।
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट- जुन्नारदेव के ग्राम मोहरिया में बुधवार सुबह विवाद के दौरान दामाद ने अपने ससुर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पिछले २५ साल से अपने ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। टीआई राकेश बघेल ने बताया कि ढालापठार खमराकलां निवासी ४६ वर्षीय असनलाल पिता गजनलाल परतेती शादी के बाद से अपने ससुराल ग्राम माहेरिया में घर जमाई बनकर रह रहा था। ससुर निवासी ७० वर्षीय विस्तलाल पिता लल्लू धूर्वे शराब पीता था। वह अक्सर दामाद व परिजनों से गाली-गलौच करता था। बुधवार सुबह भी उनके बीच विवाद हुआ और दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से घायल बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी असनलाल के खिलाफ बीएनएस की धारा १०३ (१) के तहत मामला दर्ज किया है।