दर्शन करने चित्रकूट जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में पिता-पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सतना के मझगवां थाना क्षेत्र में भरगवां मोड़ के पास हुआ। भीषण टक्कर के बाद ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटता ले गया। पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच कर रही है।
दमोह से चित्रकूट जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य तीन वाहनों में सवार होकर चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर ढाई बजे भरगवां मोड़ के पास सामने से अपनी लेन छोड़ कर आ रहे ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे मेंपिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। 22 वर्षीय युवती ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।