Reels देखना पड़ा महंगा,खाते से खाली हो गए 1.5 करोड़ रुपये



झारखंड के रांची में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ‘ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कैसे कमाएं’…आरोपी सोशल मीडिया पर ऐसे रील्स बनाता था. उसके रील्स देखकर कई लोग झांसे में आए और ठगी का शिकार हो गए. आरोपी पुलिस की पकड़ में तब आया, जब एक युवक ने उसके खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज कराई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

फेसबुक रील्स देखते समय रांची के रहने वाले युवक ने ‘ट्रेडिंग के माध्यम से मुनाफा कमाए’ नामक लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट एप डाउनलोड हुआ. उस पर रजिस्टर करने के बाद कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी ने उससे वाट्सऐप पर संपर्क करके उसके बैंक अकाउंट में पैसे डाले. युवक के रजिस्टर्ड ऐप पर फेक प्रॉफिट दिखाई देने लगा. लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे समझ आया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक उसके अकाउंट से एक करोड़ 40 लाख रुपये गायब हो चुके थे.
कैसे मिला आरोपी?

युवक ने 19 मई 2024 को अपराध अनुसंधान विभाग (CID) झारखंड और रांची के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद उस अकाउंट के ट्रांजैक्शन की आईपी का सर्वर दुबई में पाया गया. इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) और तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद के रंगारेड्डी क्षेत्र से अपराधी को गिरफ्तार किया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने