पुलिस का सट्टेबाजों पर शिकंजा : करोड़ो की नकदी समेत 7 किलो चांदी जब्त,9 लोग गिरफ्तार,मुख्य आरोपी फरार



उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन पुलिस ने सट्टेबाजों पर छापेमारी की है। पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 14 करोड़ 60 लाख रुपए नकद और 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा जब्त की है। आईजी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने सट्टेबाजों के दूसरे ठिकाने पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। 10 से ज्यादा मोबाइल और 7 लैपटॉप जब्त किए। मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा अभी भी फरार है।
आईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा की छापेमारी के दौरान ऑनलाइन गेमिंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गईं। इसके अलावा 14 करोड़ 60 लाख रुपये भी जब्त किए गए। कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और आई पैड बरामद किए गए हैं। नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है और हमारी टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने