थाना हनुमानताल पुलिस की कार्यवाही, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार... 7 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-

1- समीर उर्फ गोला पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी चार खम्बा

2- सलामुद्दीन उर्फ छोटू उर्फ लोटा पिता बदरूद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी बाबाटोला


जप्तीः-  7 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये



              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।


         आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक  गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी के नेतृत्व में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 7 दो पहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है।


                  थाना हनुमानताल में आज दिनॉक 13-3-24 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नीले रंग की एक्सिस लिये हुये 2 लडके  टेढी नीम ट्रांसफार्मर के पास खडे हैं, बहुत की कम कीमत में बेचने की बात कर रहे है।  सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार नीले रंग की एक्सिस लिये हुये लड़कों को पकडा गया, पूछताछ पर एक ने अपना नाम समीर उर्फ गोला पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 20 वर्ष निवसाी चार खम्बा एवं दूसरे ने अपना नाम सलामुद्दीन उर्फ छोटू उर्फ लोटा पिता बदरूद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी बाबाटोला बताये । एक्सिस वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सघन पूछताछ की गयी तो 4-5 दिन पूर्व उक्त वाहन रात लगभग 8 बजे रजा चौक पंप हाउस के मैदान से चोरी करना स्वीकार किये। समीर एवं सलामुद्दीन उर्फ छोटू को एक्सिस वाहन सहित थाना हनुमानताल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने पीरबाबा कटनी, ग्वारीघाट, जबलपुर हास्पिटल के पास एवं प्लेटफार्म न. 6 के सामने से , सिहोरा बस स्टैण्ड से एवं रांझी मेन रोड से 5 मोटर सायकिल 1 एक्टिवा चुराना स्वीकार करते हुये सलामुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी ने अपने घर के पीछे नाले के किनारे चुराई हुई 2 मोटर सायकिल एंव 1 एक्टीवा तथा समीर ने अपने घर के पीछे 3 मोटर सायकिलें चुराई हुई छिपाकर रखना बतायेे, दोनों की निशादेही पर चुराई हुई 5 मोटर सायकिल एवं 1 एक्टीवा तथा 1 एक्सिस कुल 7 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये कें जप्त करते हुये समीर उर्फ गोला एवं सलामुद्दीन उर्फ छोटू के विरूद्ध 41(1-4)जाफौ, 379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही की गयी।


     उल्लेखनीय है की पकड़े गए दोनों वाहन चोर शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके विरुद्ध शहर के कई थानों में लूट, चोरी आदि के अपराध पंजीबद हैं।


उल्लेखनीय भूमिका:- शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी , उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक विजय पाठक, सुग्रीव तिवारी, महेन्द्र सिंह बिस्ट, चंद्रभान सिंह, आरक्षक बृजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी, सौरव तिवारी की सराहनीय भूमिक रही।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने