जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर की रांझी थाना पुलिस ने आज शराब और नशीले पदार्थ बेचने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। रांझी थाना पुलिस ने इसी तरह आरोपियों को जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी नशीले इंजेक्शन और नशीली दवाई बेचने का काम करते थे साथ ही आरोपी अवैध शराब के कारोबार में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं।
आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से आरोपियों के खिलाफ रांझी थाना पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि आरोपियों ने इलाके में लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। अपराधी आए दिन शराब पीकर लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं। अवैध शराब और नशीले इंजेक्शन बेचकर लोगों के घरों को बर्बाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज उनका जुलूस निकाला।