हैलो, क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं...खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस का अधिकारी बताकर दुकानदारों को ठगता था युवक

 


ग्वालियर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्दी की धौंस दिखाकर दुकानदारों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था। दुकानदार की सजगता के चलते अरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है। 

दरअसल, ग्वालियर में रहने वाले फरियादी राजकुमार की इलेक्ट्रॉनिक समान की दुकान है। राजकुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी उन्हें एक व्यक्ति कॉल कर धमकी दे रहा है, जो अपने आपको ग्वालियर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा है। कॉल कर व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत मिली है, तुमने कुछ कर्मचारियों का पेमेंट नहीं दिया है। जल्द प्राइमेंट कर दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा। गाली गलौज कर वह उसे (दुकानदार) के मिलने के लिए भी बुला रहा था। 

शिकायत क बाद मामले की जांच शुरू की गई तो कॉल करने वाले व्यक्ति के फर्जी होने की जानकारी सामने आई। किसी के शक न हो इसके लिए आरोपी ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पुलिस की वर्दी में फोटो भी लगा रखा था। जांच के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने फरियादी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने