60 लीटर कच्ची शराब एवं एक्टीवा तथा देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस जप्त
पलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा वं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना गोराबाजार की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब तथा एक आरोपी को अवैध हथियार देसी पिस्टल, कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोराबाजार श्री नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि आज दिनंाक 20-3-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिलहरी फेस-2 तरफ से एक एक्टीवा में एक युवक अवैध शराब रखकर आ रहा है सूचना पर तिलहरी क्रीडा परिसर के सामने रोड पर दबिश दी तभी कुछ देर बाद तिलहरी फेस 2 तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार होण्डा एक्टीवा जिसमे पीछे तरफ आजू बाजू सफेद रंग की बोरी एवं आगे पैरदानी के पास सफेद रंग की बोरी में कुछ रखा हुआ था आती दिखी जिसके चालक को रोकने का प्रयास किया, एक्टीवा चालक रोकने पर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शनि उर्फ नेपू जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी विजय टेंट हाऊस छोटा हनुमान मंदिर के पास बिहलरी बताया एक्टिवा में लोड तीनो बोरियों को चैक करने पर बोरियों के अंदर तीन डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखी मिली जिसे एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 जेड जी 3164 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, आरक्षक बृजलाल कुम्हरे, टीकाराम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार आज दिनांक 20-3-24 को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक डीमार्ट के बाजू में पिस्टल लिये खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मिक्की उर्फ कृष्णा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस के पीछे बिलहरी गोराबाजार बताया जो तलाशी लेने पर दाहिने जेब में एक पिस्टल एवं एक कारतूस रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सबंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी के अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश, अमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।