चाची 420! नौकरी दिलाने के नाम पर महिला की लाखों रूपये की ठगी



भोपाल: शाहजहांनाबाद पुलिस ने एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया है। महिला ने विधानसभा और वन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। एसआई पवन सेन ने बताया कि शिकायतकर्ता हमीदिया रोड स्थित दवा बाजार निवासी तसवीर फातिमा (31) नामक महिला ने इस मामले में डीसीपी को शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि उनके पति ने इस मामले को लेकर दो बार आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके पति सैयद इरशाद हुसैन की नौकरी चली गई थी। उसी समय उनकी मुलाकात शाहजहांनाबाद में रहने वाली सदफ खान नामक महिला से हुई। सदफ खान ने इरशाद से कहा कि वह उसे राज्य विधानसभा में नौकरी दिला सकती है। इसके लिए सदफ ने 5 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन इरशाद ने इतने पैसे देने में असमर्थता जताई। इस पर सदफ ने कहा कि इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से कम नहीं होगी।

नौकरी की जरूरत के कारण इरशाद ने अक्टूबर 2022 में महिला को 1 लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद 2.14 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि विधानसभा में रिक्तियां रद्द कर दी गई हैं। इरशाद ने जब सदफ से इस बारे में बात की तो उसने उसे वन विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। जब इरशाद ने अपने पैसे वापस मांगे तो महिला उसे टरकाने लगी।

इरशाद को परेशान देखकर जब उसकी पत्नी फातिमा ने उससे पूछा तो उसने सारी कहानी अपनी पत्नी को बता दी। इसके बाद फातिमा ने डीसीपी से शिकायत की। पुलिस ने सदफ खान के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने