6 कार, 12 मोबाइल सहित... जंगल में जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी पकड़े



शिवपुरी: पुलिस ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जंगल में जुआ खेलते 12 जुआरियों को पकड़ा। इनसे छह कार और 12 मोबाइल सहित नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया है कि गुना, शिवपुरी, कोलारस सहित अन्य क्षेत्रों से लोग खोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित जंगल में जुआ खेलने आते थे। लंबे समय से पुलिस की इन पर नजर थी।

गुरुवार को भी बड़ी संख्या में जुआरी यहां पहुंचे। खोड पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि भौंती व खोड़ चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से वीरा के पास स्थित जंगल में दबिश दी। इस दौरान वहां जुआ खेल रहे एक दर्जन जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से छह कार, 12 मोबाइल, 51 हजार 850 रुपए नगद बरामद किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने