उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बड़ा हादसा हुआ. पहाड़ पर अवैध खनन में ब्लास्टिंग के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ खनिज अधिकारी और खान निरीक्षक के संरक्षण में खनन का काम चल रहा था. फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. हादसा कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास हुआ. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक पोकलैंड मशीन सहित कई ट्रैक्टर भी दब गए हैं. एतियातन अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद मजदूरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और हादसे पर दुख जताया.
वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद आश्वासन दिया है. हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.