गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दूल्हे ने दुल्हन को सिंदूर लगाने के लिए कमरे में लाइट बंद कर एकांत में यह रस्म पूरी करने की शर्त रखी थी. इस दौरान दूल्हे को दोनों परिवारों ने समझाया लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद मामला पंचायत तक पहुंच गया लेकिन फिर भी दूल्हा टस से मस होने को तैयार नहीं था. नतीजतन बारात वापस चली गई. इस दौरान दूल्हे पक्ष को दुल्हन के परिवार को 5.13 लाख रुपये देने पड़ें.
यह घटना गढ़वा जिले के कतार थाना इलाके की है. यहां मकरी गांव के लड़के की शादी लतमरवा गांव की एक लड़की से तय हुई थी. दोनों की शादी के लिए 28 फरवरी का मुहूर्त निकला था. इसके मुताबिक, दूल्हा अपने परिवार और सगे-संबंधियों के साथ 28 फरवरी की रात बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया. यहां दुल्हन भी दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात के पहुंचने पर लड़की वालों ने उनका जमकर स्वागत भी किया था.
इसके बाद दोनों का जयमाला कार्यक्रम हुआ. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन और दोनों परिवार काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन थोड़ी ही देर में परिवार की यह खुशी शांति में बदल गई. जयमाला होने के बाद दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप में बैठे थे. जहां पंडित उन दोनों की शादी के मंतर पढ़ रहे थे. इस दौरान जैसे ही सिंदूरदान करने का समय आया, दू्ल्हे ने अपनी अजीबो-गरीब शर्त रख दी.