महिला के ऊपर से धड़धड़ाती हुई गुजर गई मालगाड़ी, कुछ पलों बाद… सोशल मीडिया पर वायरल



बथनाहा (अररिया)। बथनाहा रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला के उपर से मालगाड़ी गुजर गई और कई मिनटों तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीचों बीच पड़ी रही। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना का वीडियो बना लिया गया, जो धीरे धीरे वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार सुबह करीब पौने दस बजे की बताई जा रही है।

बताया गया कि बथनाहा स्टेशन यार्ड के लाइन नंबर पांच पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला ट्रैक पार कर रही थी कि एनवक्त पर मालगाड़ी चल पड़ी। तब वहां मौजूद काम करने वाले मजदूर एवं कर्मियों की सलाह पर वह ट्रैक के बीच लेट कर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही।

वीडियो में ट्रैक पर लेटी दिख रही महिला स्टेशन चौक निवासी बताई जा रही है। बताया गया कि वह मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी कि तभी मालगाड़ी चल पड़ी। ट्रेन को अचानक चलता देख महिला घबरा गई, जैसे ही मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुजरने लगी मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने महिला को ट्रैक पर लेट जाने एवं हिलने डुलने से मना कर दिया। वहां मौजूद लोग ने महिला को मानसिक रोगी बताया। घटना को लेकर रेलवेकर्मी भी सकते में हैं।

स्टेशन अधीक्षक ने क्या कहा?

स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ने कहा कि स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज के रहते भी लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर ट्रैक को नीचे से पार करने से बाज नहीं आते। जबकि ट्रैक पार करने वाले सभी लोगों को पता है कि इस प्रकार ट्रैक पार करना जोखिम से भरा है और इसमें उनकी जान भी जा सकती है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि बथनाहा स्टेशन काफी विकास कर चुका है, यहां आए वक्त मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, बावजूद इसके स्टेशन एवं यार्ड की घेरा बंदी अब तक नहीं की जा सकी है। स्टेशन के दोनों ओर घेराबंदी नहीं होने से आस पास के लोग जान जोखिम में डालकर फुटओवर ब्रिज के बजाए ट्रैक को नीचे से हीं पार कर जाते हैं। जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने