रांची। चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में लमटा गांव से दो दिन पहले लापता हुए छह वर्षीय बालक अभिनंदन कुमार का शव बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने रंजिश की वजह से उसका अपहरण कर हत्या कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। अभिनंदन के परिजनों ने लावालौंग थाना में दो दिन पहले उसके अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर कराई थी।
इसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के एक पुराने जर्जर कुएं में शव तैरता देखा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं से शव निकाला गया तो उसकी पहचान अभिनंदन के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया है। बच्चे के पिता सिकंदर साव का कहना है कि दो दिन पूर्व जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। उन्होंने झगड़ा करने वाले लोगों पर संदेह जताया है।