सर्विस गन से सीईओ बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या


CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर ऊपर वाले के हवाले कर दिया।
 

सच की दुनिया | छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सीईओ के सुरक्षकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी ही सर्विस बंदूक से अपने आप को गोली मार ली है। CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने खुद को पूरी तरह से खत्म कर लिया है। कृष्ण कुमार छठवीं बटालियन का जवान बताए जा रहे हैं। सुसाइड करने के बाद उन्होंने एक नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि, मां और पापा मुझे माफ कर दो...मैं परेशान हो गया था। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

कहां का रहने वाला था सुरक्षाकर्मी

बता दें, मृतक सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था। एक साल से कवर्धा जिला पंचायत CEO का सुरक्षाकर्मी था। हाल ही में हुए कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात था। उसी दिन अधिकारी के बंगले में आया और खाना खाकर सोने चला गया। लेकिन किसे पता था कि, सोने जा रहा हूं बोलकर जाएगा और खुदकुशी कर लेगा..


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने