मध्य प्रदेश के धार जिले में शिक्षिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निजी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर आरती मकवाना से मारपीट करते हुए से धारदार हथियार से बेरहमी पूर्वक हत्या की गई है। महिला का शव बेड पर पड़ा मिला है। उसके हाथ-बंधे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम धार शहर के श्रीकृष्ण कॉलोनी का है। वारदात रविवार रात को अंजाम दिया गया है। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर विवेचना शुरू की है।