गूगल सर्च इंजन पर फर्जी कूरियर कंपनी का नंबर डालकर ठगी करने वाले 7 अपराधी गिरफ्तार



गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी है. एक बार फिर पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 4 बाइक, 3 आधार कार्ड और दो पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दो ऐसे हैं, जिनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. ये साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर फर्जी कूरियर कंपनी का नंबर डालकर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते थे. साथ ही लोगों को अश्लील वीडियो कॉल कर उसे रिकॉर्ड कर लेते थे और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे. एसपी दीपक शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.गिरफ्तार दो साइबर अपराधियों की देशभर की पुलिस को थी तलाश एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में फर्जी सिमकार्ड का उपयोग कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए पंदनिया गांव में छापेमारी की और सात साइबर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कजरो निवासी इश्तियाक अंसारी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी टिंकू मंडल और गणेश प्रसाद, राजधनवार थाना क्षेत्र के ढाब निवासी मोजाहिद अंसारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनैयडीह निवासी रोहित कुमार राणा और देवघर जिले के कसियाटांड़ निवासी अशरफ अंसारी व रजाउद्दीन अंसारी शामिल हैं. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन व जितेंद्रनाथ महतो शामिल रहे.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने