रेवाचंल टाइम्स केवलारी सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली केवलारी तहसील के ग्राम तिंदूआ का है जहां पर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केवलारी को ज्ञापन सौंप कर मांग ना माने जाने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है । उक्त किसानों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम तिन्दुआ में दिनांक 29/12/2023 को शासकीय धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ हुआ था , किन्तु , दिनांक 30/12/2023 को खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के तुगलगी फरमान से अचानक इस धान उपार्जन केंद्र को बंद कर दिया गया ! जिसके कारण क्षेत्र के अनेक किसान परेशान हो रहे है, तथा किसानो को धान खरीदी नहीं हो रही है । किसानों ने आगे अपने ज्ञापन पर उल्लेख करते हुए कहा है कि यदि अतिशीर्घ उक्त केंद्र में धान खरीदी प्रारभ नहीं की गई तो 2 दिवस के अन्दर दिनाक 04/01/2024 से क्षैत्र के समस्त किसान भूख हडताल पर ग्राम तिन्दुआ उपार्जन केंद्र मैदान पर बैठेगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आपको बता दें कि भूख हड़ताल की चेतावनी के पुर्व में भी किसानों द्वारा शासन प्रशासन को अपनी मांग से अवगत करवाया जा चुका है , किंतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया जा रहा जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
मांग नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान शासकीय धान उपार्जन केंद्र तिंदुआ का है मामला
bydigital bharat
-
0