जबलपुर : जबलपुर में हुई पहली कैबिनेट बैठक के साथ ही जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को हटा दिया गया है। उनका तबादला भोपाल कर दिया गया है। अब दीपक कुमार सक्सेना जबलपुर के नए कलेक्टर होंगे। बताया जा रहा है कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की सीएम से कई शिकायतें की गई थी जिसके बाद उन्हें हटाया गया है। सूत्रों की मानें तो सीएम डॉ मोहन यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान ही कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को अलग करने का निर्णय ले लिया था।